Site icon GIRIDIH UPDATES

जिला विधिक सेवा प्राधिकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

Share This News

 झालसा, रांची के निर्देशानुसार आज नगर भवन, गिरिडीह में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज नगर भवन, गिरिडीह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।

नगर भवन में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा और उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा समेत कई न्यायिक अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। इस दौरान शिविर में समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, JSLPS, सामाजिक सुरक्षा, अग्रणी बैंक, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों की और से स्टॉल भी लगाए गए थे। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से लगभग 500 लाभुक आए हुए थे।

Exit mobile version