Site icon GIRIDIH UPDATES

कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नियमित किया जा रहा सैनिटाइज

Share This News
गिरिडीह: कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है। इस महामारी के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सरकारी कार्यालयों का सैनिटाइजेशन एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि कोविड संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें। इसी के मद्देनजर आज नगर निगम द्वारा स्फेयर की सहायता से हरसिंहरायडीह, टुंडी रोड में सैनिटाइज व फॉगिंग का कार्य किया गया। स्फेयर की मदद से जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों एवं अन्य कार्यालयों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोका जा सकें। तथा स्वच्छता के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।
जिला प्रशासन के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई कि सभी अपने घरों में रहें, फेस मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें तथा साफ-सफाई का ध्यान रखें। ताकि इस संक्रमण से बचा जा सकें। घर में रहें सुरक्षित रहें।
Exit mobile version