Site icon GIRIDIH UPDATES

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन, बच्चों में दिखा उत्साह

Share This News

गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में केजी 2 के छात्रों को सम्मानित करने के लिए ग्रेजुएशन डे सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने छात्रों को खुशी और उत्साह से भर दिया। महामारी के बाद माता-पिता अपने बच्चों के साथ स्कूल में देखना प्यारा और ताज़ा था बच्चो के साथ उनके परिजनों में भी काफी खुशी झलक रही थी।

कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों द्वारा एंकरिंग की गई। बच्चों ने नृत्य किया और सीखे हुए पाठों को गतिविधियों और कविताओं के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस दौरान बच्चों के माता-पिता द्वारा एक बहुत ही सकारात्मक धन्यवाद नोट साझा किया गया था।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ अमरजीत सिंह सलूजा ने किया। वहीं कार्यक्रम में निदेशक जोरावर सिंह सलूजा के अलावा स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों के अलावा कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ अमरजीत सिंह सलूजा ने अपने भाषण में छोटे बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version