गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश मनोरंजन

प्रसिद्ध पारसनाथ पहाड़ में बनेगा रोप-वे, केंद्रीय टीम ने किया सर्वे शुरू

Share This News

देश-विदेश से पारसनाथ दर्शन वंदन को आनेवाले तीर्थयात्रियों की राह जल्द आसान होनेवाली है। पारसनाथ पर्वत की कठिन यात्रा को सुगम बनाने के लिए जल्द ही रोप-वे का निर्माण की तैयारी चल रही है। पारसनाथ में रोप-वे निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को केंद्रीय टीम ने पारसनाथ में रोप-वे निर्माण को लेकर सर्वे किया। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई शुरू की जायेगी।

बताया जाता है कि आस्था व पर्यटन का अद्भुत संगम पारसनाथ पर्वत वंदना सुगम बनाने के लिए रोपवे बनाया जायेगा। रोपवे निर्माण को लेकर मंगलवार को केंद्रीय टीम ने पारसनाथ में स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने रोप-वे निर्माण को लेकर पारसनाथ पर्वत क्षेत्र का सर्वे किया। सर्वे के बाद कार्य की योजना तैयार की जायेगी। रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारी को भेजी जायेगी।

सुबकुछ ठीक रहा तो पारसनाथ में जल्द ही रोप-वे का निर्माण किया जायेगा। जानकारी मिली है कि पारसनाथ पहाड़ तलहटी क्षेत्र से लेकर पहाड़ स्थित चोपड़ा कुंड मंदिर तक रोप-वे का निर्माण होगा। तलहटी से चोपड़ा कुंड तक लगभग छह किलोमीटर रोप-वे बनाया जायेगा। रोप-वे स्टेशन तक पहुंच पथ सुगम बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण के साथ साथ बॉयपास रिंग रोड सुदृढ़ व चौड़ीकरण करने की योजना पर भी विचार चल रहा है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निदेशक केंद्रीय अधिकारी आशीष कुमार जैन के नेतृत्व में टीम ने पहाड़ तलहटी से लेकर चोपड़ा कुंड तक सर्वे किया है। अधिकारियों द्वारा सर्वे नक्शा तैयार कर लिया गया है। इस मामले में उच्च स्तरीय तैयारी चल रही है।