Site icon GIRIDIH UPDATES

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकी की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

Share This News

आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली भव्य झांकी प्रस्तुति एवं किए जा रहे तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित विभागों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने विभिन्न विभागों से गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर निकाली जाने वाली झांकी की थीम की जानकारी ली तथा सभी संबंधित विभागों को भव्य झांकी प्रस्तुत करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि झांकी से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें तथा सभी आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करें। जिला प्रशासन का उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा भव्य झांकी का आयोजन करना है तथा सभी विभागों द्वारा ऐसी झांकी का आयोजन करना है जिससे आमजनों में सकारात्मकता, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, प्रेरक तथ्यों व लोगों को प्रोत्साहित व प्रेरित करने जैसा संदेश हो।

ताकि समाज में अच्छा संदेश पहुंचाया जा सके तथा लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा सकें। इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को झांकी हेतु तैयार किए गए थीम/विषय से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने परिवहन विभाग को भी सड़क सुरक्षा के विषय पर झांकी निकालने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए शेष तैयारियों को शीघ्र पूर्ण कर लें। ताकि झांकी का आयोजन सफल एवं सुदृढ़ तरीके से हो सकें।

Exit mobile version