जमुआ/ विकाश यादव
गिरिडीह के जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र के करिहारी के धोधकिया टांड मैदान में रेंबो क्लब के बैनर तले आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को अम्बेडकर चौक करिहारी बनाम कृष्णा चौक करिहारी के बीच खेला गया।खेल शुरुवाती समय अम्बेडकर चौक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरे निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 87 रन बनाया ।
जबकि जवाबी पारी खेलने के लिए उतरे कृष्ना चौक की टीम ने 7 ओवर लक्ष्य पूरा करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल कर रेम्बो क्लब कप पर अपना कब्जा जमाया। मैच के मैन ऑफ द मैच कृष्णा चौक के खिलाड़ी छोटू कुमार तथा मैन ऑफ द सीरीज विवेक कुमार यादव को दिया गया।रेंबो कल्ब के द्वारा प्रथम विजेता टीम कृष्णा चौक को नगद 2500 रुपये व कप तथा उपविजेता टीम अमबेडकर चौक को 1500 रुपये तथा कप देकर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉंग्रेस नेत्री मंजू देवी उपस्थित थे।
खिलाड़ियों को पुरस्कृत देकर डॉ मंजू कुमारी ने सम्मानित किया कहा की खेल से शारीरिक मानसिक संचार होता है और अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों प्रतिभा को निखार करने का मौका मिलता है। मौके पर करिहारी पंचायत के प्रधान मुखिया संजय यादव,समाज सेवी सह मुखिया उम्मीदवार रामलाल मण्डल ,बिनोद मण्डल,आशीष यादव,पवन यादव,मोहन यादव,विनय यादव,शंकर राय, राजन सिन्हा ,प्रदीप मण्डल , अमित राम, निखिल यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।