Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में वसूली गैंग सक्रिय, विधायक के निरीक्षण के दौरान हुआ खुलासा

Share This News

गिरिडीह के चैताडीह स्थित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में वसूली गैंग सक्रिय है। यहां पर प्रसव करवाने आने वाली महिलाओं के परिजनों से खून जांच के नाम पर, प्रसव करवाने के नाम पर, बच्चा होने के बाद नवजात देने के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही है।

इसका खुलासा शुक्रवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य के औचक निरीक्षण में हुआ है। इस दौरान झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी मौजूद रहे। विधायक सुदिव्य कुमार जैसे ही अस्पताल पहुंचे तो यहां फरियादियों की कतार लगा गई। एक के बाद एक परिजन के साथ मरीज विधायक के समक्ष पहुंचे और आपबीती कहना शुरू कर दिया। वहां आए एक एक लोगों ने बताया कि उनसे अस्पताल में वसूली की गई है।

इस दौरान विधायक ने कहा कि गरीब की हकमारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने कहा कि अस्पताल यहां की जनता की सेवा के लिए है। यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों का अगर शोषण होगा तो ये मामला काफी गंभीर है।

Exit mobile version