Site icon GIRIDIH UPDATES

हरित एवं स्वच्छ पर्यावरण को बनाए रखने के लिए साइकिल रैली का हुआ आयोजन

Share This News
हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण बचाव के लिए पेट्रोलियम पदार्थों के कम से कम इस्तेमाल कर पर्यावरण की सुरक्षा करने के संदेश के साथ रविवार को भारत पेट्रोलियम द्वारा गिरिडीह में साइक्लोथोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडा मैदान के पास स्थित विवाह भवन से साइकिल रैली को भारत पेट्रोलियम के रजत बंसल और कृष्ण कुमार ने झंडा दिखाकर रवाना किया।

यह साइकिल रैली शहर के अम्बेडकर चौक,टावर चौक, कालीबाड़ी, बड़ा चौक, स्टेशन रोड समेत विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए वापस विवाह भवन पहुंचा। मौके पर झारखंड के प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, रोटरी क्लब, रेड क्रॉस सोसायटी और विजय इंस्टिट्यूट और क्रेजी साइकल फिटनेस ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे। डॉक्टर मोंगिया ने कहा कि पर्यावरण बचाव और स्वच्छ वातावरण के लिए जितनी कोशिश की जाए उतनी कम है। लेकिन हम लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि हम लोगों से जितना हो सके पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रयास करना जरूरी है। ताकि हम लोगों की आने वाली पीढ़ी को फायदा हो सके।
Exit mobile version