गिरिडीह जिला स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर जिला एथलेटिक संघ की बैठक आज मंगलवार की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अशोक उपाध्याय ने की। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 मई व 4 मई को जिला स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गिरिडीह जिले के सभी स्कूल व कॉलेज को सूचित किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन गिरिडीह स्टेडियम में होगा।
बैठक में अशोक उपाध्याय, मोहम्मद इम्तियाज इमाम, विनय कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, राकेश रोशन, मनवउर आलम, पीयूष कुमार, मोहम्मद सादाब, विशाल कुमार, निशा निकिता, हर्ष केसरी, अली रजा, परवेज आलम आदि मौजूद रहे।