गिरिडीह। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने पचम्बा मंदिर, बोडो दुर्गा मंडप, अलकापुरी, बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, बरमसिया के विजय इंस्टिट्यूट सहित अन्य मंडपो का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने दुर्गा मंडप के आस पास साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने पूजा समिति के सदस्यों से कोविड-19 को लेकर आवश्यक निर्देश का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की। इस क्रम में उन्होंने नगर आयुक्त से पूजा पंडालों में साफ सफाई का उचित प्रबंध करवाने का निर्देश दिया। वहीं पेयजल एवं लाइट आदि की व्यवस्था भी दुरुस्त रखने की बात कही। मौके पर विधायक ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में महिला पुलिस बल की उपस्थिति रहे इसको लेकर एसपी को पत्र लिखा गया है। उन्होंने सरकारी निर्देशों अनुपालन करते हुए पूजा सम्पन्न कराने की बात कही है।
मौके पर जिला अध्यक्ष संजय सिंह, नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, अजित कुमार पप्पू, गौरव कुमार, अभय सिंह, राकेश रंजन, रॉकी सिंह, पवन सिंह, रामजी यादव, मृगेंद्र नारायण सिंह, रणधीर प्रसाद वर्मा, राहुल कुमार मोनू, बंटी केडिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।