गिरिडीह में गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यक्रम का आयोजन झंडा मैदान में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को झंडा मैदान और उसके आसपास के क्षेत्र के साथ विभिन्न चौक चौराहा की साफ सफाई का काम नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है। वंही बताया गया कि परेड ग्राउंड में पानी का छिड़काव भी किया जाएगा जिससे ग्राउंड में परेड के वक्त धुल ना उड़े और कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सके।
गणतंत्र दिवस को मनाये जाने के लिए शहर में तिरंगा झंडों का बाजार सज गया है। बाजार में कपड़े के तिरंगा झंडों के साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की टोपी व बैजों की भरमार है। छोटे झंडे बच्चों को खूब भा रहे हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाये जाने के लिए विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों ने तैयारी शुरू कर दी है।
कपड़े के कई प्रकार के छोटे-छोटे तिरंगे बाजार में उपलब्ध गणतंत्र दिवस की तैयारी में हर कोई लगा हुआ है। प्रशासन की ओर से जहां सभी जगहों की सफाई करायी जा रही है, वहीं दुकानदार भी तैयारी पूरी कर लिये हैं। कपड़े के कई प्रकार के छोटे-छोटे तिरंगे बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक है। बैज भी 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक के बिकने लगे हैं। तीन रंग के टोपी भी बाजार में आ गये हैं, जिसकी कीमत 50 रुपये से सौ रुपये तक है। गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों व बच्चों में काफी उत्साह हैं। इस तरह का माहौल बाजारों में भी दिखने लगा है।