Site icon GIRIDIH UPDATES

प्रेमिका की प्यार की हुई जीत, 72 घंटे प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी प्रेमिका की प्रेमी से हुई शादी

Share This News

झारखंड के धनबाद में ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ आखिरकार रंग लाई. यहां पिछले 80 घंटे से प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी प्रेमिका के प्यार की जीत हो गई. लड़का और लड़की की शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से मंदिर में करवा दी गई है.

मामला महेशपुर का है. जानकारी के मुताबिक, महेशपुर पंचायत के मुखिया मनोज महतो के नेतृत्व में लड़का पक्ष के परिजन और लड़की पक्ष के परिजन गंगापुर स्थित मां लिलौरी के मंदिर पहुंचे. मंदिर के पुजारी उदय तिवारी ने पूरे विधि विधान के साथ शादी सम्पन्न करवाई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी वहां मौजूद रहे.

Exit mobile version