Site icon GIRIDIH UPDATES

धनवार के श्रीकृष्णा ऑटोमोबाईल पेट्रोल पम्प में हुए चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

Share This News

बीते 26अप्रैल को गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ स्थित श्री कृष्णा ऑटोमोबाईल पेट्रोल पम्प में हुए चोरी मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों गुड्डू यादव, विनोद यादव और सुधीर यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।

ये तीनो अपराधी देवरी थाना क्षेत्र के नईटांड के रहने वाले है। उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया की बीते 26 अप्रैल की रात करीब 1.30, 2 बजे धनवार थाना क्षेत्र में स्थित श्री कृष्णा ऑटोमोबाईल पेट्रोल पम्प खोरीमहुआ के कार्यालय कक्ष में खिड़की से घुसकर चोरों ने करीब तीन लाख रुपये नकद एवं 4-5 चेकबुक की चोरी कर ली थी। उक्त पम्प के मैनैजर सत्यम कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर धनवार थाना काण्ड सं-98/25 दर्ज करते हुए, कांड के त्वरित निष्पादन एसपी डॉ. बिमल कुमार के द्वारा खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम द्वारा तकनिकी एवं मानवीय सहयोग से छापामारी कर इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही तीनों की निशानदेही पर काण्ड में चोरी किया गया 8100 रूपया काले रंग के बैग से बरामद हुआ एवं काण्ड में प्रयुक्त मोटरसाईकिल तथा मोबाईल को भी जब्त किया गया। बताया की इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। एसपी ने बताया की इस छापामारी दल में एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद के अलावे इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो, धनवार थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार पाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकान्त कुमार, पुअनि रविन्द्र कुमार, सअनि अनिल उरांव, टेक्निकल सेल के जोधन महतो शामिल थे।

Exit mobile version