Site icon GIRIDIH UPDATES

अवैध रूप से शराब की खेप लेकर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने पकड़ा

Share This News

गिरिडीह। जिला के बिरनी थाना अंतर्गत भरकट्टा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार 11 अप्रैल को अवैध रूप से शराब ले जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को शराब की खेप के साथ पकड़ा। यह कारवाई भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चरगो मोड़ के समीप एफ एस टी टीम और ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज के नेतृत्व में की गई है।

गिरफ्तार युवक के पास से मोटरसाइकिल में बंधा तीन कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। युवक अपनी बाइक में कार्टून और झोला में अलग अलग ब्रांड के 178 पीस विदेशी शराब की बोतलें ले कर जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा बाइक सहित जब्त किया गया। गिरफ्तार युवक सिकंदर वर्मा जमुआ का रहने वाला है।

उसने बताया कि वह भरकट्टा ओपी क्षेत्र के सिरमाडीह निवासी राजू साव के कहने पर जमुआ थाना क्षेत्र के डोमन पहरी के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति के पास से शराब की खेप ले कर आ रहा था।

पुलिस अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में बिरनी थाना (भरकट्टा ओपी) में कांड संख्या 78/24 के तहत केस दर्ज करते हुए पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया गया। साथ ही राजू साव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं इस धंधे में संलिप्त एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version