Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में बनने वाले आधुनिक उपकरणों से लैस 100 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का पीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास

Share This News

गिरिडीह। शहर के मोहलीचुआ में बनने वाले क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक हॉस्पिटल का आनलाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. इस अवसर पर यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, डॉक्टर एस सान्याल, डॉक्टर एपीएन देव, राजेश सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

मौके पर अतिथियों और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में अस्पताल निर्माण कार्य का शिलान्यास ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया. बताया गया कि इस हॉस्पिटल में सभी तरह के क्रिटिकल मरीजों का इलाज संभव होगा.

यह हॉस्पिटल सभी आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ कई आधुनिक उपकरणों से लैस होगा. हॉस्पिटल के शुरू हो जाने के बाद क्रिटिकल मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

बड़े बड़े शहरों की तरह जिला वासियों को इलाज की पूरी सुविधा इस हॉस्पिटल में उपलब्ध होगी. बताया गया कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा झारखंड के सात जिलों में 9 संस्थान का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाना है. जिनमें गिरिडीह का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल भी शामिल है. अस्पताल निर्माण कार्य शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रोजेक्टर या एलईडी के माध्यम से किया गया..

Exit mobile version