Site icon GIRIDIH UPDATES

प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने को लेकर कपड़ों का बैग बनाने वाली माँ मैन्युफैक्चरिंग सेंटर का हुआ उदघाटन

Share This News

स्वच्छ भारत मिशन व प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से आज रविवार को गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड के दिघरियाकला में सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज ने कपड़ों के बैग तैयार करने वाले मां मैन्युफैक्चरिंग सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया।


इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज ने कहा कि प्रदूषण मुक्त करने के लिए लोगों को कपड़ों से बने थैले का इस्तेमाल करना काफी जरूरी है। गिरिडीह जिले में इसका निर्माण अब शुरू होगा जो काफी खुशी की बात है। वहीं संचालक राजेश कुमार मिश्रा व रवि मिश्रा ने बताया कि पेपर बैग बनाने का व्यापार एक बेहद ही अच्छा व्यापार है,वर्तमान समय में पर्यावरण में हो रहे प्रदूषण को कम करने के लिए प्लास्टिक बैगों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

कई राज्यों में इनका प्रयोग करना एक दम बंद कर दिया गया है। इस वजह से आजकल पेपर बैग का ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है। उदघाटन के मौके पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, बाबूलाल मिश्रा, राजेश कुमार मिश्रा, रवि कुमार मिश्रा, दीपक उपाध्याय, नवल पाठक, नरेश पाठक, राजीव मिश्रा, मुखिया रीना कुमारी, मुखिया संजय सिंह, महेश पाठक के आदि मौजूद थे।

Exit mobile version