Site icon GIRIDIH UPDATES

हनुमान जन्मोत्सव पर बड़ा चौक स्थित श्री राम जानकी मंदिर सह हनुमान मंदिर में उमड़ी भक्तो की भीड़

Share This News

संकट हरने वाले संकट मोचन हनुमान के जन्मोत्सव पर शहर में आज शनिवार को मंदिरों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। सुबह से ही भक्तो की भीड़ शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में जुटनी शुरू हो गई है। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के बड़ा चौक स्थित श्री राम जानकी सह हनुमान मंदिर में हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई।

इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि बड़ा चौक मंदिर में आज सुबह मंदिर मैं अखंड रामायण पाठ कराया गया इसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा पर दुग्ध अभिषेक कर पूजा की गई। बताया कि दोपहर आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। हनुमान जी को भोग चढ़ाकर श्रद्धालुओं के बीच भण्डारें का प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

वहीं शाम को हनुमान जी की सामूहिक आरती की जाएगी। इसके बाद बजरंगी भक्तों द्वारा हनुमान जी के जन्मोत्सव पर केक काटा जाएगा।
शहर से लेकर गांव तक हनुमान मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हनुमान चालीसा पाठ, हरि कीर्तन, भजन, आरती, खीर वितरण के अलावा जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान कई श्रद्धालु ने संकट मोचन की पूजा-अर्चना कर दैनिक कार्य पर निकले। शहर में विशेष रूप से बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, हुट्टी बाजार स्थित हनुमान मंदिर, मकतपुर, टावर चौक स्थित महावीर मंदिर, अरगाघाट, पंच मंदिर, सिहोडीह, सिरसिया, बोड़ो, पचंबा, शास्त्री नगर, बनियाडीह समेत अन्य हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती पर पूजा-पाठ कर प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Exit mobile version