Site icon GIRIDIH UPDATES

एनएसयूआई ने के के वर्मा कॉलेज में की तालाबंदी, कॉलेज प्रबंधन पर लगाया मनमानी करने का आरोप

Share This News

गिरिडीह। कॉलेज प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए छात्र संगठन एनएसयूआई ने गिरिडीह के बेरगी स्थित के के वर्मा कॉलेज में सोमवार को तालाबंदी कर आक्रोश जाहिर किया। संगठन के जिलाध्यक्ष अभय वर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने विरोध दर्ज कराया और कॉलेज प्रशासन से खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस संबंध में विरोध कर रहे छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा यूनिवर्सिटी के नियम की अनदेखी कर छात्रों को परेशान किया जा रहा है। बताया कि बिनोवा भावे यूनिवर्सिटी के द्वारा सेमेस्टर 2 में नामांकन के लिए कोई आदेश अभी तक नहीं आया है।

लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों पर दबाव बना कर ऑफलाइन एडमिशन लिया जा रहा है। एडमिशन चार्ज के रूप में कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों से एक हजार से डेढ़ हजार तक पैसे वसूला जा रहा है। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर मनमानी करने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है।

Exit mobile version