गिरिडीह झारखण्ड

डीसी, एसपी ने डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सीआरपीएफ कैंप, पुलिस पिकेट निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

Share This News

गिरिडीह जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक अमित रेणु द्वारा डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सीआरपीएफ कैंप, पुलिस पिकेट निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया तथा पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत ढोलकट्टा में सीआरपीएफ कैंप, पुलिस पिकेट अधिष्टापित करने हेतु जमीन चिन्हितहीकरण किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि जिले के अंतर्गत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने एवं उनके सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न सीआरपीएफ कैंप, पुलिस पिकेट निर्माण का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है। ताकि बिना किसी व्यवधान के विकासात्मक कार्यों यथा विद्यालयों एवं सड़क निर्माण इत्यादि ससमय किया जा सके एवं जिले का सर्वांगीण विकास बिना कोई दिक्कत का हो सकें।

उपायुक्त ने बताया कि पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत ढोलकट्टा के अलावे ग्राम मोहनपुर में सीआरपीएफ कैंप, पुलिस पिकेट, डुमरी थाना अंतर्गत ग्राम खोलोचुवा, अकबकीटांड में एवं खुखरा थाना अन्तर्गत ग्राम पर्वतपुर में पुलिस पिकेट को अधिष्ठापित किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र अंतर्गत नक्सल गतिविधि पर रोकथाम के लिए विभिन्न पुलिस पिकेट का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
निरीक्षण क्रम में डीसी, एसपी के अलावे डुमरी अंचल अधिकारी, डूमरी अंचल निरीक्षक, पुलिस बल व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।