उपायुक्त द्वारा चैताडीह मातृत्व स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण, वैक्सीन के रखरखाव को लेकर सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का दिए निर्देश
Giridih UpdatesComments Off on उपायुक्त द्वारा चैताडीह मातृत्व स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण, वैक्सीन के रखरखाव को लेकर सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का दिए निर्देश
Share This News
गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा आज चैताडीह स्तिथ मातृत्व, प्रसव एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मातृत्व एवं शिशु अस्पताल, का जीर्णोद्धार कार्य का प्राक्कलन तैयार करते हुए उसके अनुरूप कार्य करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निदेशित किया। जिसके तहत भवन मरम्मती कार्य, पैवर ब्लॉक, पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, सेप्टिक टैंक एवं सोक पिट, एम्बुलेंस शेड, ड्रेन वॉटर, कैफेटेरिया हाउस, वेस्ट डिस्पोजल टैंक तथा वॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य किया जाना है। जिसकी कुल लागत 57,43,400.00 की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि बेहतर कार्य योजना तैयार करते हुए जल्द से जल्द उक्त कार्यों को पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोस्ट कॉपरेटिव वार्ड, एमटीसी केंद्र, कुपोषण केंद्र, लेबर रूम, स्त्री व पुरुष वार्ड, आउट डोर,पैथोलॉजी सेंटर, प्रतिरक्षण केंद्र आदि का जायजा लिया तथा कुपोषण केंद्र को ठीक करने, लेबर रूम एवं आऊट डोर सहित वार्डों व पैथोलजी सेंटर की सफाई पर ध्यान देने की बात कही। साथ ही ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव व सैनेटाइज्ड करने का निदेश दिया। तथा स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों को कार्यालय ससमय आने हेतु निदेशित किया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आमजनों व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना ही जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। साथ ही सभी मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ रखें तथा आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य केंद्र में बेड बढ़ाने हेतु उचित निदेश दिया गया। इनके अलावे उपायुक्त ने कोल्ड चेन स्टोरेज पॉइंट का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीन को लेकर समुचित तैयारी करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही वैक्सीन का वितरण सुनियोजित तरीके से कोरोना का टीका लगाया जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने कहा वैक्सीन आने के पश्चात फ्रंटलाइन वर्कस यथा चिकित्सक, सहिया, ANM एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों हेतु वैक्सिन का वितरण एवं टीकाकरण किया जाएगा। कोविड-19 वैक्सिन हेतु चैताडीह अस्पताल में उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन की समुचित व्यवस्था को देखते हुए सभी मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।
साथ ही सिविल सर्जन को निदेशित किया गया कि वह कोल्ड स्टोरेज और उसके उपकरणों की मरम्मती का कार्य जल्द से जल्द करवाएं। इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना का टीका लगाने और कोल्ड चेन के हैंडलिंग और प्रबंधन के लिए मेडीकल स्टाफ को जरुरी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही ब्लॉक स्तर पर टास्क फ़ोर्स का गठन कर कामकाज का देखरेख सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करते हुए MPW, ANM एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियो को प्रशिक्षण दिया जाय।
निरीक्षण के क्रम में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सन्याल , कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।