गिरिडीह जिले के उप समाहर्ता विल्सन हेंगरा ने जमुआ अंचल कार्यलय का औचक निरक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अंचल के प्रधानसहायक से अंचल से रिलेटेड सभी तरह के दस्तावेजों एवं पंजियों का अवलोकन किया।अवलोकन के कर्म में कैस बुक तथा कई अन्य पंजी आधा अधूरा पाया गया जिसे देख श्री हेंगरा ने प्रधानसहायक शुशील हांसदा को कड़ी फटकार लगाते हुवे अगले चार दिनों के अंदर सभी तरह के दस्तेवाजों एवं पंजियों का संधारण कर रिपोर्ट करने की बात कही गई कहा कि अगर चार दिनों के अंदर पंजियों का संधारण नही हुआ तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
मौके पर अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा एवं अंचल निरीक्षक लोकेश सिंह को भी निर्देश देते हुवे कहा गया कि अंचल से संबंधित सभी तरह के पंजी को हमेशा अपडेट रखें।वहीं उपसमाहर्ता विल्सन हेंगरा ने अंचल के कर्मियों को बिठा कर पंजियों का संधारण करने का गुर सिखाए।साथ ही उन्होंने सीओ एवं सीआई को निर्देश देते हुवे कहा कि जनता के कार्यो के प्रति हमेशा मुस्तेद रहें जनता को बिला वजह कार्यालय नही दौड़ाए।श्री हेंगरा ने अंचल अधिकारी श्री बैठा के कार्यो से काफी संतुष्ट दिखे और उनका प्रशंशा करते हुवे कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जमुआ में दाखिल खारिज का कुल 266 आवेदन आया जिसमे श्री बैठा ने अब तक 257 दाखिल खारिज कर चुके हैं मात्र 09 आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित है उसे भी शीघ्र कर लिए जाने की बात कही गई।ठीक इसी तरह जमुआ वासियो ने अब तह 61 ऑनलाइन शिकायत दर्ज किए थे जिसमें 43 का निष्पादन ससमय कर दिया गया वहीं 13 लंबित है।
उप समाहर्ता ने सीओ को निर्देश देते हुवे कहा कि जमुआ जिले का बड़ा प्रखंड है यहाँ हमेशा विभिन्न तरह के चुनोतियो से सामना करना पड़ता रहेगा इसे नजरअंदाज करते हुवे जनता के कार्यो को ससमय करें खास कर व्रद्ध महिला एवं छात्र छात्राओं का काम समय सीमा के अंदर करें ताकि उनलोगों को कोई परेशानी नही हो।वहीं समय निकाल कर सुदूरवर्ती इलाकों में अंचल का केम्प लगाकर जनता के समस्याओं को ऑनदास्पोर्ट सुन कर वहीं निदान करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने जमुआ पचम्बा मुख्य मार्ग पर रैयतों के समस्या को सुन शीघ्र निदान करने, जाती आय आवसीय दाखिल खारिज,आदि कार्यो में गति लाने की बात कही गई।
मौके पर अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा,अंचल निरीक्षक लोकेश सिंह,राजस्व कर्मचारी अमरजीत कुमार साहू,प्रधान सहायक शुशील हांसदा,सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।