गिरिडीह धर्म

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह द्वारा आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

Share This News

 

 

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह द्वारा आयोजित सदर प्रखंड के लेदा पंचायत स्थित ग्राम बंसीडीह में पिछले 4 दिनों से चल रहे शक्ति संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन आज हो गया l

यज्ञ के दौरान नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न की गई l

   चार दिन में लगभग 5000 लोगों ने यज्ञ भगवान को अपने हाथों से आहुतियां प्रदान कर परिवार, समाज राष्ट्र के उन्नति एवं प्रगति की प्रार्थना की l चार दिनों तक लगातार संगीत एवं प्रवचन के माध्यम से व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण के सूत्रों को बतलाया गया साथ ही संस्कारों के पुण्य परंपरा जो विलुप्त प्रायः हो गई थी उसे पुनर्स्थापित कर इस महायज्ञ में विभिन्न संस्कार यथा मुंडन,विद्यारंभ,दीक्षा,यज्ञौपवित, पुनंवन, अन्नप्राशन आदि लगभग 1000 नि:शुल्क संपन्न करवाए गए l इस अवसर पर शांतिकुंज प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव ने कहा कि वेदमूर्ति तपोनि‌ष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने स्वयं गायत्री महामंत्र की कठोर साधना की और जन-जन को भी इस उपासना से जोड़ने का शुभ कार्य किया l आज करोड़ों लोग गायत्री परिवार से जुड़कर विभिन्न प्रकार के दुष्प्रवृत्तियों से निजात पा चुके हैं l समाज का कोढ नशा ,फैशनपरस्ती , दहेज प्रथा सहित विभिन्न प्रकार के बुराइयों को छोड़कर शालीनता पूर्वक जीवन जी रहे हैं l गायत्री परिवार के द्वारा लगातार गांव – गांव ,शहर – शहर विभिन्न प्रकार के संस्कार ,यज्ञ एवं अन्य कार्यक्रम निःशुल्क संपन्न करवाया जा रहा है , इसके लिए प्रत्येक जिले सहित विभिन्न प्रखंडों में गायत्री शक्तिपीठ एवं प्रज्ञापीठ का निर्माण किया गया है जहां जाकर कोई भी वहां संपन्न होने वाले कार्यक्रम में भाग ले सकता है l

कल देर शाम दीप महायज्ञ भी संपन्न हुआ जिसमें 1008 दीपक प्रज्वलित किया गया जिससे पूरा यज्ञ स्थल दीपकों के प्रकाश से जगमग हो गयाl

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जय प्रकाश राम,

कामेश्वर सिंह, नरेश प्रसाद यादव,सहदेव प्रसाद कुशवाहा,शैलेंद्र प्रसाद वर्मा ,सहदेव महतो ,राजेंद्र प्रसाद वर्मा,राजेश कुमार राम, डा. प्रशांत कुमार राय, डा. सुशील कुमार, प्रो. श्यामलाल महतो, विक्रम कुमार, संजय कुमार, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, सरजू वर्मा, दसरथ महतो ,भुनेश्वर महतो, मनोहर राम, नरेश कुमार साव, कृष्णा वर्मा , दीपक कुमार गुप्ता सहित लेदा पंचायत के विभिन्न गांवों के भाइयों एवं बहनों ने सहयोग प्रदान किया l