रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में शनिवार को इंडियन एयर फोर्स की सूर्यकिरण की टीम ने हॉक विमान से आसमान में करीब एक घंटे तक करतब दिखाया। 5 मीटर से भी कम की दूरी मेंटेन करते हुए पायलट आसमान में तिरंगा बनाया।
वायुसेना के पायलट हॉक विमान से डीएनए मनोहर, लूप और क्रॉस समेत अन्य कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाया। एयर शो के दौरान रांची के लोगों ने आसमान में विमान से तिरंगे को लहराते हुए देखा। इसके अलावा विमान उलटी उड़ान भरते हुए भी नजर आए।
*इन पायलट ने दिखाया आसमान में करतब*
अजय दशरथी, जशदीप सिंह, कुलदीप हुड्डा, सिद्धेश कार्तिक, विष्णु, अंकित वशिष्ठ, गौरव पटेल, अर्जुन पटेल और दिवाकर शर्मा। सूर्यकिरण की टीम में शामिल ये जांबाज अपने करतब से रांची को आश्चर्यचकित कर दिया।