दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत बैंको से ऋण प्राप्त लाभुकों एवं क्रेडिट लिंकेज प्राप्त स्वयं सहायता समुह के सदस्यों का उद्यमिता विकास कार्यक्रम का 5 दिवसीय (30 घंटा) गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ आज दिनांक 28.09.2024 को सारथी सोसाइटी के माध्यम से किया गया।
प्रशिक्षण का उदघाटन दीपक कुमार, जिला उद्योग केन्द्र एवं सुमित कुमार घोष, नगर मिशन प्रबंधक, गिरिडीह नगर निगम गिरिडीह के द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 109 ऋण प्राप्त लाभुकों एवं क्रेडिट लिंकेज प्राप्त स्वयं सहायता समुहों के सदस्य शामिल हुए। सरकार द्वारा उद्यमिता विकास के लिए शहरी गरीबों को अत्यंत कम ब्याज दर पर बैंको द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है किन्तू व्यवसाय सफलतापूर्वक एवं व्यवस्थि ढंग से चलाने में व्यवसायिक कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इसी उदेश्य को ध्यान में रखकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम में व्यवसाय स्थापित करने में आने वाली समस्याएँ, स्थल का चयन करना, बाजार का चयन करना, प्रोडक्ट का चयन, मार्केटिंग के तरीके, लेखाकंन, सरकार के विभिन्न प्रकार की योजनाएँ तथा सफल उद्यमी के गुण आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दी जाएगी।
मौके पर नगर निगम से गुप्ता रविदास, तारकनाथ पाण्डेय, सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सभी सामुदायिक संसाधन सेविका तथा सारथी सोसाइटी से अमित कुमार जयसवाल, सचिव सारथी सोसाइटी, दीपाजली विधार्थी, अभय दुबे, सुनिता कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे।