नवजीवन नर्सिंग होम एवं रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में रविवार को 400 से अधिक मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया। यह शिविर नवजीवन नर्सिंग होम परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें गिरिडीह के साथ-साथ डुमरी, बगोदर, सरिया, जमुआ और अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन और SPO2 जैसी प्राथमिक जांच नि:शुल्क की गई, साथ ही मरीजों को पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांचों पर 10% से 20% तक की छूट दी गई।
सेवा देने वाले प्रमुख डॉक्टर:
डॉ. निशाकर तिवारी – जनरल फिजिशियन
डॉ. पंकज कुमार – जनरल सर्जन
डॉ. अमिता राय – स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ. फराज जमील – ऑर्थोपेडिक सर्जन
डॉ. श्रवण कुमार मिश्रा – यूरोलॉजिस्ट
डॉ. शिशिर कुमार – न्यूरोलॉजिस्ट
डॉ. अवधेश कुमार – पीडियाट्रिशियन
डॉ. विनीत कुमार मिश्रा – कार्डियोलॉजिस्ट
डॉ. विवेक डॉकानिया – ENT विशेषज्ञ
रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल्स के अध्यक्ष सिद्धार्थ गौरीसरिया ने कहा यह शिविर सेवा और सामुदायिक भागीदारी का उदाहरण है। गिरिडीह ही नहीं, कई दूरस्थ इलाकों से लोग पहुंचे — यह हमारे प्रयास की सफलता को दर्शाता है।
सचिव सिद्धार्थ जैन ने कहा की हमारा प्रयास रहा कि ग्रामीण व शहरी हर वर्ग को विशेषज्ञ परामर्श सरलता से मिले। यह सिर्फ चिकित्सा शिविर नहीं, बल्कि एक जनजागरण अभियान भी था।
नवजीवन नर्सिंग होम की एमडी स्वाति बगरिया ने कहा
गिरिडीह जैसे शहर में भरोसेमंद, आधुनिक और करुणा से भरी स्वास्थ्य सेवा पहुँचना ही नवजीवन का लक्ष्य है। इस शिविर में हमें वह उद्देश्य साकार होते दिखा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब और नवजीवन की ओर से प्रमुख सदस्य सिद्धार्थ गौरीसरिया, सिद्धार्थ जैन, अंकित खंडेलवाल,वैभव शाहबादी,नम्रता शाहबादी, स्वाति बगरिया, राखी कोहली एवं निहारिका बगरिया उपस्थित रहे और शिविर के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।