Site icon GIRIDIH UPDATES

हनुमान जयंती पर बड़ा चौक स्थित श्री रामजानकी मंदिर में सामूहिक संध्या महाआरती का आयोजन, उमड़ा रामभक्तों का जनसैलाब

Share This News

हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के बड़ा चौक स्थित श्री रामजानकी मंदिर में संध्या महाआरती व भंडारा का आयोजन किया गया।

इस महाआरती में हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। इस दौरान पुरा इलाका जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से गूंजयमान हो उठा। इस दौरान बजरंगी भक्तों ने केक काटकर हनुमान जन्मोत्सव मनाया। इसके बाद बजरंगी भक्तों ने श्री राम और हनुमान के गानों पर मंदिर प्रांगण में झूमते नजर आए।

वहीं भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के किये भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। इधर हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तेजाम किये गए हैं।

Exit mobile version