होली पर्व को लेकर गिरिडीह पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से सुरक्षा को लेकर तैयार है। शहरी क्षेत्र में तीनों थाना क्षेत्र नगर, मुफस्सिल और पंचबा थाना की पुलिस सुरक्षा को लेकर पुरी मुस्तैदी से जुटी हुई है,इधर गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा स्थानीय स्तर गठित शांति समिति के लोगों से समन्वय स्थापित कर इलाके पर विशेष तौर पर निगरानी की जा रही है।
वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में गुरुवार को एसडीएम श्रीकांत बिस्पुते के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो , पंचबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार और पंचबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने गस्त कर लोगों को लाॅ-आर्डर का पालन करते हुए होली का त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान शहरी क्षेत्र के सभी इलाकों और पचंबा क्षेत्र के सभी इलाकों में पुलिस ने भ्रमण किया।