Site icon GIRIDIH UPDATES

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को डीएसडी की मनमानी को लेकर ज्ञापन सौंपा

Share This News

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के एक शिष्टमंडल ने प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष राजेश कुमार बंसल के नेतृत्व में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी से मुलाकात की। इस दौरान डीलर्स ने अपनी समस्याओं से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि अप्रैल माह के अंत में बहुत से जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न दिया गया। इनमें से कई को खाद्यान्न दिया ही नहीं गया है।

जबकि डीएसडी के संवेदक द्वारा ऑनलाइन डिस्पैच कर दिया गया है। इस दौरान जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से डीएसडी की मनमानी रोकने की मांग की। कहा कि समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति की जाय ताकि समय पर गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया जाय सके। वहीं जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की समस्याओं से अवगत होते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने इसके निराकरण की बात कही।

Exit mobile version