Site icon GIRIDIH UPDATES

विलुप्त होती आदिम जनजाति बिरहोर समाज के बच्चों के लिए निशुल्क मेडिकल और डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन

Share This News

 

विलुप्त होती आदिम जनजाति बिरहोर समाज के बच्चों का मेडिकल चैकअप और डेंटल चेकअप को लेकर रविवार को 2 बजे तक बोडो स्थित उत्कर्ष छात्रावास में कैंप लगाया। यहां मेंडेंट प्लस की ओर से उत्कर्ष पहले दन्त चिकित्सा शिविर लगा कर बच्चों के दांत और मसूड़े की जांच की गई।साथ ही उन्हें उचित परामर्श व दवाइयां उपलब्ध कराई गई। शिविर में प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ मित्र सेन राज ने बच्चों के दातों और मसूड़ों की जांच की।बाद में प्रख्यात जनरल फिजिशियन डॉ आरपी दास के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं इन्हें मुफ्त में दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया की भी उपस्थित रही। इन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन किया साथ ही डेंटल और मेडिकल कैंप के आयोजन को लेकर दोनों चिकित्सकों का आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि बिरहोर बच्चों के रहन-सहन, खान पान व पठन-पाठन आदि का जिम्मा इन्होंने ही उठाया है और बरसों से इस छात्रावास का संचालन इन्हीं के माध्यम से कराया जा रहा है। कैंप की समाप्ति के बाद बच्चों के साथ होली भी खेली गई और इन्हें उपहार भी दिया गया। कैंप के सफल संचालन में सादिया मुस्कान, संजय वर्मा, अभिजीत कुमार, छात्रावास की वार्डन किरण कुमारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version