गिरिडीह जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय 22वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन गिरिडीह स्टेडियम में हुआ। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, विशिष्ट अतिथि बिनय कुमार गुप्ता, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, सचिव राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, इंजी. विनय कुमार सिंह, एसोसिएशन के सह सचिव अमित कुमार गुप्ता, इस दौरान राकेश रोशन, अनिता ओझा, शिव सिन्हा, दीनदयाल उपाध्याय, सद्धाब अली, हर्ष केसरी आदि भी मौके पर मौजूद थे।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज दौड़, रिले दौड़, जैवलिन थ्रो, लॉंग जंप, हाई जंप, शॉटपुट समेत अन्य खेल का फाइनल कराया गया जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर 12, अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 व अंडर 20 में आयोजित हुई। विजेता,उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
100 मी अंडर 18 बालक वर्ग में निर्मल टुडू, 200 मी अंडर 18 बालक वर्ग में धीरज कुमार गुप्ता, 100 मी अंडर 20 बालक वर्ग में हर्ष केसरी और जैवलिन थ्रो में अंडर 18 रजत वर्मा ने गोल्ड मेडल जीता।
वहीं बालिका वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में कुमारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, 200 मीटर में खुशी सिंह, 1000 मी वॉकिंग में विद्या और शॉट पुट में साक्षी कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता। ऑल ओवर परफॉर्मेंस कर गिरिडीह फिटनेस एकादमी ने 192 पाॅइन्ट के साथ विजेता और कार्मेल स्कूल और कार्मेल हिन्दी स्कूल ने 73-73 पाॅइन्ट के साथ उपविजेता बनी।
इस दौरान जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे जिले से विभिन्न स्कूलों और क्लबों के द्वारा कल 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एसोसिएशन की तरफ से भेजा जाएगा। साथ ही कहा कि जिले में इस तरह का आयोजन प्रतिभागियों में उत्साह संचार करता है और उनकी प्रतिभा निकलकर सामने आती है।
वहीं जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में काफी उत्साह था और पूरे जोश खरगोश के साथ सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया साथ ही कहा कि जिन प्रतिभागियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है उन्हें हजारीबाग में आयोजित होने वाले स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ले जाया जाएगा और जामताड़ा में जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में भी गिरिडीह की टीम प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जुलाई माह में तिरूपति में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गिरिडीह से 13 खिलाड़ियों को चयन कर भेजा जाएगा।