Site icon GIRIDIH UPDATES

एक भाई का अपहरण, दूसरा घायल…तनाव में युवक हाई टेंशन टावर पर चढ़ा, पुलिस ने सुरक्षित उतारा

Share This News

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडरो पंचायत स्थित बखरीडीह गांव में एक युवक बुधन महतो अचानक बिजली के हाई टेंशन टॉवर पर चढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। ग्रामीणों के अनुसार, युवक मानसिक तनाव में था क्योंकि उसका एक भाई नाइजर में पिछले 6 दिनों से अपहृत है और दूसरा भाई कानपुर में एक हादसे में गंभीर रूप से घायल है। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि उसने यह कदम क्यों उठाया। संभावना यह भी जताई जा रही है कि वह नशे की हालत में हो सकता है। गनीमत रही कि समय रहते उसे नीचे उतार लिया गया और कोई बड़ी घटना नहीं घटी।

Exit mobile version