Site icon GIRIDIH UPDATES

14 वर्षीय बच्ची सोनी बिना खाये पीये कर रही है माँ की आराधना, लोहे की कीलों पर लेटकर कर अपने उपर कलश को किया स्थापित

Share This News

 

गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के भंडारो गांव के निवासी राजू राणा की 14 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी ने पिछले 30 मार्च से नवरात्र का व्रत लोहे की कीलों पर लेटकर कर रही है। उसने कलश को भी उपने ऊपर स्थापित किया है। नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक उसने बिना खाये-पिये इसी तरह लेटी रहने का संकल्प लिया है।

सोनी की मां गीता देवी ने कहा कि चार बेटियों में सोनी सबसे छोटी है। वह शुरू से ही पूजा पाठ में लीन रहती है।पिछले साल 2024 में सरस्वती पूजा के समय से सोनी ने धार्मिक प्रक्रिया अपनाने का प्रयास किया। मगर परिवारिक दबाव के कारण उस साल उसने ऐसा व्रत नहीं किया। इस बार रामनमवी की पूजा के पहले वह फिर से व्याकुल होने लगी। वह बिना अन्न पानी के रहते हुए अपने सीने पर कलश रखकर मां की आराधना में लीन है। आसपास के लोगों को जब इसकी खबर लगी तो काफी संख्या में आस-पास के लोग उससे आशीर्वाद लेने के लिए पहुँच रहे है। भक्ति का ऐसा जूनून देख कर सोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Exit mobile version