Site icon GIRIDIH UPDATES

पाँच दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का उद्घाटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

Share This News

गिरिडीह में पाँच दिवसीय मेगा फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर की शुरुआत आज बुधवार को श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर मोहनपुर, टुंडी रोड में किया गया। शिविर का उद्घाटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विधिवत रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर के पहले दिन ही 120 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

इस दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि शंकर नेत्रालय बोकारो ओल्ड जेवरियंस एलुमनी (BOXA) ट्रस्ट के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र में ऐसा ही निशुल्क शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया था जिसका लाभ स्थानीय लोगों ने उठाया था साथ ही कहा कि चेन्नई का शंकर नेत्रालय नेत्र चिकित्सा के मामले में भरोसे का नाम है। जिसका लाभ अब आप सभी ले सकते हैं। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत है वैसे लोग इस शिविर में आये और निःशुल्क सेवा ले, इस शिविर में देश के नामी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद का इलाज किया जाएगा।

Exit mobile version