रांची-दुमका मुख्य मार्ग स्थित सरिया में कांवरियों से भरी बस पलट गई जिसमें सवार सभी सवारी सुरक्षित है किसी को अधिक चोट नही लगी है ।
ज्ञात हो कि देवघर से बाबा भोलेनाथ का जल चढ़ाकर सभी कांवड़ यात्री अपने घर की ओर प्रस्थान कर रहे थे तभी ड्राइवर की पलकें झपकी यात्रियों ने ड्राइवर को संकेत किया लेकिन रात जग्गा किये ड्राइवर की आंखे फिर बन्द हो गई और सरिया के निमाटांड़ में अहले सुबह तकरीबन 3 बजे बस पलट गई।
बस पलटने से कैबिन में बैठे कुछ यात्रियों को हल्के-फुल्के चोट लगी जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सको के द्वारा मलहम पट्टी कर के भेज दिया गया।
घटने को लेकर स्थानीय चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि सरिया में आज एक बड़ी घटना घटने वाली थी जिसे भोलेनाथ ने बचा लिया चूंकि बस जिस स्थान पर पलटी उसके ऊपर 11 हजार का तार दौड़ा हुआ था गनीमत ये हैं कि बस पलट गई इस घटने को लेकर श्री प्रमोद ने बताया कि रातजग्गा करने के बाद भी ड्राइवर बस चला रहा था इस घटने में सबसे बड़ी गलती ड्राइवर की थी।
फिलहाल सरिया थाना घटना स्थल।पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हैं और बस को वापस रोड पर खड़ा कर सबों को रांची अपने स्थान पर भेज दिया गया