गिरिडीह के युवा कला के क्षेत्र में लगातार अपनी पहचान बना रहे हैं. इसी क्रम में कला के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही संस्था द रंग , गिरिडीह कॉलेज के सहयोग से द रंग राजन रंगशाला महोत्सव 2025 का आयोजन करने जा रही है. 1 से 3 जून तक गिरिडीह कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन में चलने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव में झारखंड के अलावा दिल्ली, मुंबई, उड़ीसा, कोलकाता, यूपी से नाटक मंडली शामिल होगी . यह जानकारी संस्था के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने रविवार को मकतपुर कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी l कहा कि इस तीन दिवसीय महोत्सव में नाटक की 18 व नृत्य की 6 टीमें करीब 60 से अधिक प्रस्तुति देंगी. महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के विधायक सह राज्य के नगर विकास, कला एवं संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा शामिल होंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था की अध्यक्ष श्रुति सिन्हा ,अवनीत मिश्रा, अमित स्वर्णकार, कृष चौरसिया, सुमित गुप्ता, विवेक कुमार, सृष्टि गिरी, गुड़िया, सचिन आदि युवाओं की टोली जोर शोर से जुटी हुई है. प्रेस वार्ता में गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, देवेन्द्र सिंह, प्रो मृगेन्द्र नारायण सिंह, रामजी प्रसाद यादव आदि मौजूद थे l