गिरिडीह

बाइक सवार अपराधियों ने दो स्वर्ण व्यवसायी भाइयों को गोली मारकर किया घायल, पाँच लाख के जेवर और नकदी की लूट कर हुए फरार

Share This News

गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन अपराधियों ने दो व्यवसायी भाइयों को गो,ली मा,रकर 10 हजार रुपये नकद और पाँच लाख रुपये के आभूषण लूट लिये। घटना गुरुवार की शाम छह बजे धारासिंह पोबी रेलवे ब्रिज के पास हुई है। 

घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों भाइयों विशाल कुमार सोनी और बंटी कुमार के दुकान से निकलते ही बाइक में सवार तीन अपराधियों ने पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद रेलवे ओवरब्रिज के पास सुनसान जगह देखते हुए अपराधियों ने पैर से बाइक में धक्का मार कर बाइक को गिरा दिया। फिर तीनों अपराधियों में उन्हें घेर लिया और बैग छीनने का प्रयास करने लगे विरोध करने पर एक अपराधी में बंटी के पैर में गो,ली मा,र दी और फिर विशाल के कंधे पर टंगे बैग को छीनने लगे जब विशाल ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसके पैर में भी गो,ली मा,र दी। इसके बाद अपराधियों ने दोनों व्यवसायी भाइयों से जेवर और नकदी भरा बैग अपने कब्जे में ले लिया और हवाई फा,यरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, खासकर जेवर व्यवसाययों में भय का माहौल बना हुआ है। क्योंकि इससे पहले भी जमुआ थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित जेवर दुकान के सामने अपराधियों ने हवाई फा,यरिंग की थी।

घटना की सूचना मिलने पर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों भाइयों को इलाज कराने के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद इलाज के पश्चात दोनों भाइयों को घटनास्थल पर ले गये। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा हुआ एक चप्पल बरामद किए हैं। जिसके बाद पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply