Site icon GIRIDIH UPDATES

पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के पति-पत्नी समेत मासूम की हुई दर्दनाक मौत, परिजनो के चित्कार से माहौल हुआ गमगीन

Share This News

गिरिडीह जिले के बगोदर में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार एक कार ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौ,त हो गई है। घटना बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया रोड पर अम्बाडीह मोड़ के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार, छोटकी सरिया निवासी आशीष कुमार बर्णवाल अपनी पत्नी श्वेता बर्णवाल और डेढ़ वर्षीय बेटे पलटू के साथ रांची से सरिया लौट रहे थे। इसी दौरान अम्बाडीह मोड़ के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस सदलबल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी को बगोदर सीएचसी ट्रॉमा सेंटर लाया गया लेकिन तब-तक श्वेता बर्णवाल और मासूम पलटू की मौ,त हो चुकी थी।

आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौ,त हो गयी। जैसे ही यह खबर परिवार और इलाके में फैली, पुरे इलाके में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

Exit mobile version