गिरिडीह कलश यात्रा के साथ बनियाडीह में गुरुवार को श्री श्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ शुरू हो गया। गुरुवार सुबह बनियाडीह काली मंदिर के समीप यज्ञ स्थल से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई । 351 महिलाएं और कन्याएं माथे पर कलश लेकर निकली। कलश यात्रा में पुरुष श्रद्धालु भी धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे। भीषण गर्मी में भी महिलाएं नंगे पांव कलश लेकर चल रही थी और देवी देवताओं का जयकारा लगा रही थी। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कलश यात्रा बनियाडीह क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बनियाडीह स्थित छठ घाट तालाब पहुंचा। यहां विधि विधान के साथ पुरोहितों ने कलश में जल भरवाया। इसके बाद कलश यात्रा वापस बनियाडीह यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हुई। यहां विधि विधान के साथ कलश का मंडप प्रवेश हुआ। इस दौरान लंगटा बाबा स्टील ,यज्ञ समिति के युवा सदस्य,राजेश कुमार ,नंद किशोर यादव की और से शीतल पेयजल शर्बत ,फल की वयस्था की गई थी ।
कलश यात्रा के साथ बनियाडीह में नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ की हुई शुरूआत
