ट्रेक्टर का इंजन पलट जाने की घटना में पैतीस वर्षीय युवक की मौ,त हो गयी। घटना देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ की है। मृ,तक भेलवघाटी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव का रहनेवाला था। जानकारी के मुताबिक पांडेयडीह गांव निवासी मुंशी मुर्मू का पुत्र दशरथ मुर्मू करमाटांड़ गांव से ट्रेक्टर में मिट्टी लेकर आ रहा था।
इसी क्रम में ढलान के पास ट्रेक्टर का इंजन पलट गया। घटना में दशरथ इंजन से दब गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने जेसीबी मशीन से इंजन को उठाकर दशरथ को निकाला और इलाज के लिए जमुआ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक के द्वारा मृ,त घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद से मृ,तक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।