गिरिडीह

गिरिडीह स्थित फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला के बच्चों ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड में दिया शानदार रिज़ल्ट

Share This News

गिरिडीह स्थित फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला के बच्चों ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड में शानदार रिज़ल्ट दिया है। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर इंस्टीट्यूट में जश्न मनाया गया और बच्चों को सम्मानित किया गया। इस इंस्टीट्यूट से 15 बच्चों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किया है जिसमें निशांत राज ने 97% शांभवी प्रिया ने 96% और गौरव, सृष्टि, अंतरा, नंदनी, रिया व रितिक ने 95% लाए हैं। इन सभी बच्चों का आज इंस्टीट्यूट में जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। वहीं बच्चों ने केक काटकर खुशियां मनाई। 

इस दौरान बच्चों ने इस सफलता का श्रेय अपने फिजिक्स वाला इंस्टीट्यूट के शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को दिया।

वहीं फिजिक्स वाला के संचालक मोहक मयंक ने बच्चों को बधाई देते हुए शिक्षकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया एवं कहा की पहले साल में बच्चों का हमारा प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा एवं अगले साल इससे भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश रहेगी।

Leave a Reply