धनबाद बाईपास रोड में शिव शक्ति एण्ड कम्पनी के नव निर्मित मोंगिया ऑउटलेट प्रतिष्ठान का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमेन सह ब्रांड अम्बेसडर डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने फीता काट कर किया।
मोंगिया यह ऑउटलेट धनबाद जिले का एक उत्कृष्ट प्रतिष्ठान होगा जहाँ से मोंगिया टीएमटी रिबार्स की बिकी की जाएगी। उद्घाटन समारोह में डॉ० मोंगिया ने बताया कि धनबाद झारखण्ड का एक ऐसा जिला है जो कि इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तारीकरण के मामले में अग्रणी स्थान रखता है जहाँ काफी तेजी के साथ बहुमंजिला इमारतों के साथ अन्य कई विकास के काम काफी तेजी के साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के अधिकतर ठेकेदार से लेकर आम ग्रहकों को मोंगिया स्टील टीएमटी बारके विशेषताओं एवं दमदार क्षमता के बारे में पूर्ण जानकारी है। ऐसे में धनबाद जिले के अधिकतर लोगों की पहली पसंद मोंगिया स्टील बनता जा रहा है साथ ही मोंगिया स्टील का मनुफेक्चरिंग युनिट जो कि गिरिडीह में स्थापित है वहां से धनबाद की दूरी कम है जिससे ग्राहकों को बहुत ही कम समय में मोंगिया स्टील का उत्पाद उपलब्ध हो जाता है। उन्होंने कहा शिव शक्ति एण्ड कम्पनी के प्रोपराइटर श्री उमेश जयसवाल कम उम्र में धनबाद जैसे शहर में एक बड़े लोहा व्यापारी के रुप में अपनी पहचान बना चुके हैं और मैं उम्मीद करता हूँ कि आने वाले दिनों में यह अपने भव्य प्रतिष्ठान के माध्यम से मोंगिया स्टील में अपनी एक नई पहचान बना सकेंगे।
उद्घाटन समारोह में धनबाद जोन के आरएसएम श्री विनय कुमार झा ने कहा कि यह प्रतिष्ठान शिव शक्ति एण्ड कम्पनी का दुसरा भव्य प्रतिष्ठान है जिसे वर्तमान समय का आधुनिक आउटलेट कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि यह प्रतिष्ठान निश्चित रुप से धनबाद में एक नई उँचाई प्राप्त करने में पूरी तरह से सक्षम होगा। इस उद्घाटन समारोह में मोंगिया स्टील के प्रतिष्ठित डीलर श्री घनश्याम ग्रोवर, (बलियापुर), विजय मण्डल, राजकपुर जयसवाल, आरती जयसवाल अक्षत जयसवाल, ऍजल जयसवाल, पंकज जयसवाल, विवेक जयसवाल, यश जयसवाल, रमेश भारती एवं मोंगिया स्टील के सेल्स ऑफिसर विक्रम दत्ता उपस्थित थे।