गिरिडीह में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है, जिससे आम लोगों में काफी द,हशत फैल गई है। इसी कड़ी में गिरिडीह जिले के जमुआ थाना से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने कल मंगलवार की शाम 7 बजे एक आभूषण व्यवसायी से रुपए और आभूषण से भरे बैग लूटने की कोशिश की। लूट की कोशिश नाकाम होने पर अपराधियों ने हवाई फा,यरिंग करते हुए भाग निकले। जिसके बाद से स्थानीय लोगों और व्यवसायीयों में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी जमुआ थाना को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। जमुआ पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला शुरू किया, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। वहीं पुलिस की एक टीम अपराधियों की धर पकड़ के लिए प्रयास कर रही है।
घटना को लेकर बताया गया कि जमुआ स्थित जामा मस्जिद के पास मो. शाहिद नामक ज्वेलर्स व्यवसायी अपने भतीजे के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। कंधे पर रुपए और जेवर से भरा बैग टांगे हुए थे। तभी तेज रफ्तार में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर बैग छीनने की कोशिश की। शाहिद के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े।
इस दौरान पीछे से आ रहे शाहिद के भाई मो. माजिद रजा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भाई को झगड़ते देख अपराधियों से भिड़ गए। भीड़ बढ़ता देख अपराधियों ने ताबड़तोड़ हवाई फा,यरिंग करते हुए भाग निकले।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर लोग समय पर नहीं पहुंचते तो अपराधी बैग लेकर फरार हो जाते। इस घटना में शाहिद के भाई जाहिद को अपराधियों ने देशी क,ट्टे के बट से मा,रकर घायल कर दिया। जिससे अपराधियों के मनोबल को देखकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में द,हशत फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अपराधी लूट में सफल नहीं हो सके। मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।