गिरिडीह

अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक पेड़ से टकराया, हुई मौत

Share This News

गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के राजपुरा में अनियंत्रित होकर बाइक सवार पेड़ से जा टकराया, जिससे उसकी मौ,त हो गई है। हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार तिसरी के भंडारी गांव निवासी प्रकाश तुरी पिता सोमर तुरी अपने दो पहिए वाहन से दवा लेने गिरिडीह आ रहा था।

इसी बीच अचानक वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने इसकी जानकारी पचंबा थाना पुलिस को दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृ,त घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृ,तक के श,व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply