Site icon GIRIDIH UPDATES

भाकपा माले ने कारोडीह में हुए उदय यादव की मोब लिंचिंग मामले को लेकर हत्यारों के खिलाफ जन अदालत का आयोजन किया

Share This News

गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कारोडीह में चर्चित उदय यादव मोब लिंचिंग मामले को लेकर हत्यारों के खिलाफ जन अदालत का आयोजन किया। जिसकी अगुवाई धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने किया। इस जन अदालत में हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों ने भाग लिया। जन अदालत के बाद पूर्व विधायक की अगुवाई में ग्रामीणों के द्वारा हत्या के आरोपियों के घर तक जुलूस बना कर कूच करने का प्रयास किया गया लेकिन पहले से मौजूद भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और रुक गए। वहीं पूर्व विधायक ने बताया कि अगर 15 दिनों के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पूरे जिले भर में भाकपा माले के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Exit mobile version