गिरिडीह

वाणिज्य कर विभाग कार्यालय में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर हुए राख़, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू

Share This News

गिरिडीह जिला के वाणिज्य कर विभाग सह राज्य कर आयुक्त कार्यालय में आज शाम अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा – तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते आग की लपटें और धुंआ निकलने लगा जिसके बाद आस – पास के लोग व गार्ड ने हो – हल्ला करना शुरू कर दिया ओर फिर मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम ओर नगर थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ओर नगर थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची ओर आग बुझाने में जुट गयी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बाबत बताया गया की आग लगने के बाद कार्यालय में रखे कई सरकारी दस्तावेज समेत कई अन्य चीजे आग में जलकर राख़ हो गई हैं। अंधेरा और धुंए होने की वजह से इस अगलगी में हुए नुकसान की स्थिति फिलहाल स्पष्ट रूप से नहीं हो पाई है।

Leave a Reply