Site icon GIRIDIH UPDATES

गाण्डेय के मुन्ना मंडल एवं उमेश मंडल के घर हुए डकैती कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, एक देशी कट्टा और तीन जिन्दा गोली के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह जिले के गाण्डेय थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में मुन्ना मंडल एवं उमेश मंडल घर हुई डकैती मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने डकैती की वारदात में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने डकैती के 2900 रुपए नकद, डकैती की वारदात में उपयोग में लाई गई बिना नंबर प्लेट की अपाची बाइक, छह मोबाइल, एक देशी कट्टा और तीन जिन्दा गोली को बरामद किया गया है। एसपी डॉ बिमल कुमार ने आज बुधवार को प्रेसवार्ता कर डकैती कांड के उद्भेदन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 बाइक पर सवार होकर 10 अपराधियों ने इस डकैती की घटना को अंजाम दिया था जिनमें से सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी के फरार चल रहे अन्य अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है। जल्द ही अन्य अपराधियों को भी धर दबोचा जायेगा।

एसपी डॉ बिमल ने बताया कि 1 मई की रात गाण्डेय थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी मुन्ना मंडल और उमेश मंडल के घर में डकैती की घटना घटी थी। इस घटना को लेकर मुन्ना मंडल और उमेश मंडल के फर्द बयान के आधार पर गाण्डेय थाना में 10 अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था। इस घटना के त्वरित उद्भेदन एवं अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसडीपीओ गिरिडीह सदर की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया था। टीम में पुलिस निरीक्षक गाण्डेय अंचल, थाना प्रभारी गाण्डेय, थाना प्रभारी ताराटांड, थाना प्रभारी अहिल्यापुर, तकनीकी शाखा समेत अन्य शामिल थे।

एसपी डॉ बिमल ने बताया कि टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू की और छापामारी के दौरान राजू मंडल उर्फ हरिनंदन मंडल- दुमका, गोपाल यादव- जामताड़ा, मोतिउल रहमान- गिरिडीह, माजीद अंसारी- जामताड़ा, आसिफ अंसारी- नारायणपुर, नाजीर अंसारी- नारायणपुर, सलाउद्दीन अंसारी- जामताड़ा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो चारों ने मुन्ना मंडल और उमेश मंडल के घर हुए डकैती की वारदात मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।

Exit mobile version