Site icon GIRIDIH UPDATES

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने गिरिडीह में नए केंद्र का किया शुभारंभ

Share This News

 

देशभर में NEET और JEE जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने अब गिरिडीह में भी अपने कोचिंग केंद्र की शुरुआत कर दी है। 

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे बिहार झारखंड के असिस्टेंट डायरेक्टर विकाश कुमार शर्मा ने विधिवत रूप से उद्घाटन कर कोचिंग सेंटर की शुरुआत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनित भुदोलिया, फ्रेंचाइज़ डायरेक्टर रवि राज, सेंटर हेड संतोष कुमार, सेंटर मैनेजर रवि रंजन कुमार उपस्थित रहे। वहीं मौके पर काफी संख्या में छात्र और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।

इस दौरान बताया गया कि अनुभवी शिक्षकों की टीम

नई तकनीक से युक्त स्टडी मटेरियल के साथ आकाश इंस्टिट्यूट का नाम देशभर में विश्वसनीयता, अनुशासन और परिणामों की वजह से जाना जाता है। अब यह भरोसा गिरिडीह में भी हर छात्र के सपनों को पंख देगा।

Exit mobile version