Site icon GIRIDIH UPDATES

स्कॉलर बीएड कॉलेज में अग्नि सुरक्षा जागरूकता को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Share This News

गिरिडीह के बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आईक्यूएसी के बैनर तले किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह अग्नि शमन विभाग के पदाधिकारी रवि रंजन एवं उनके सहयोगी रंजीत कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
कॉलेज प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला एवं सहायक व्याख्याता डॉ हरदीप कौर ने पुष्पगुच्छ व सॉल देकर अतिथियों का अभिवादन किया।

प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिसर में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का जो आयोजन किया गया यह न केवल हमारे शैक्षणिक जीवन का हिस्सा है,बल्कि हमारे दैनिक जीवन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आग एक ऐसी आपदा है जो कभी भी, कहीं भी और किसी के भी जीवन को प्रभावित कर सकती है। लेकिन यदि हम सजग रहें, सही जानकारी रखें और आवश्यक सावधानियाँ अपनाएँ, तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है या उनके प्रभाव को कम किया जा सकता है।
डॉ खोवाला ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि हम सभी—चाहे शिक्षक हों, छात्र हों या कर्मचारी—आग से संबंधित जोखिमों को समझें, बचाव के उपायों से अवगत हों और आपातकालीन स्थिति में सही निर्णय लेने में सक्षम बनें।

वहीं मुख्य अतिथि रवि रंजन ने कहा कि फायर सेफ्टी वर्तमान समय की मांग है। हमें शतर्क एवं जागरूक रहना है।उन्होंने आग लगने के लिए तीन आयाम बताये – जलने वाली वस्तु, तापमान व ऑक्सीजन। इन तीनों आयाम को हम एक न होने दें तो आग नहीं लगेगी। यदि आग लग गयी हो तो इधर -उधर न भागें, घर में यदि फँस गये है तो सभी एक कमरें में रहें और खिडकी खोलकर लोगों को आवाज दें ,घर के दरवाजे को तकिया द्वारा सील कर दें और लिफ्ट का उपयो न कर सीढी का उपयोग करें ऐसे कई तरह की जानकारियाँ दी। इसके तहत इन्होंने मॉक ड्रील द्वारा भी इसे रोकने का उपाय बताए। इस बीच कई प्रशिक्षु छात्र-छात्रों इससे संबंधित प्रश्न किया जिसका प्रतिउत्तर उन्होंने प्रशिक्षुओं को बताया और उन्हें जागरूक करने कार्य किया।
कार्यक्रम का समन्वयन डॉ संतोष कुमार चौधरी एवं डॉ सुधांशु शेखर जमैयार ने किया। मंच संचालन डॉ संतोष कुमार चौधरी ने किया । इस दौरान महाविद्यालय के सभी सहायक व्याख्यातगण एवं सभी शिक्छकेतर कर्मचारी व सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने काफ़ी गंभीरता से जानकारी को प्राप्त किया जाना समझा एवं अपनी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभायी।

Exit mobile version