गिरिडीह

सड़क दुर्घटना में CRPF जवान की मौत, बाल-बाल बची पत्नी की जान

Share This News

गिरिडीह जिले के नेशनल हाइवे अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के एक जवान की मौ,त हो गई, जबकि इस घटना में जवान की पत्नी की जान बच गई है।

मृ,तक की पहचान गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह निवासी कौलेश्वर रविदास के रूप में हुई है।

इस दौरान परिजनों ने बताया की कोलेश्वर हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गंगपच्चो में उसका ससुराल है। शादी समारोह संपन्न होने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव के लिए लौट रहा था। इसी दौरान नेशनल हाइवे के बगोदर अंतर्गत लक्षीबागी बीस माइल पुल के पास अज्ञात गाड़ी ने चकमा दे दिया। इससे बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे सीआरपीएफ जवान की मौके पर हीं मौ,त हो गई, जबकि पत्नी मामूली रूप से घायल हो गई है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं सीआरपीएफ जवान को लेकर बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंची। चिकत्सक ने उसे मृ,त घोषित कर दिया।

Leave a Reply