Site icon GIRIDIH UPDATES

गावां पुलिस के द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला लाठी मार्च

Share This News

 

गावां पुलिस द्वारा जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों पर गुरूवार की रात बाइपास रोड में पूजा होटल के पास बेवजह लाठीचार्ज करने के विरोध में आज शुक्रवार को ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लाठी मार्च निकाला गया।

वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया गया कि किसी बात पर गावां थाना के ड्राइवर व एक युवक के बीच बहस के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोट पहुंची है। इस घटना के विरोध में ग्रामीण एकता मंच के तहत प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीणों ने लाठी मार्च निकाला। लाठी मार्च में माले प्रखण्ड सचिव सकलदेव यादव, नागेश्वर यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव, पंसस उमेश साव, अखिलेश यादव, मंडल अध्यक्ष शेखर पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल हुए ।

इन दौरान लोगों ने लाठी के साथ गावां बाजार का पैदल मार्च किया व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पैदल मार्च के दौरान गावां थाना का भी इन लोगों ने घेराव कर पुलिस पदाधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया। 

कहा कि गावां पुलिस यदि कार्यशैली में सुधार नही लाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पैदल मार्च के बाद जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को एक आवेदन भी दिया।

Exit mobile version